पैनासॉनिक ने कम कीमत पर दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पैनासॉनिक P75 नाम से उतारे गए इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी लगी है।
OS
ड्यूल सिम पैनासॉनिक P75 ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर आधारित सेल UI पर रन करता है।
डिस्प्ले
इस फोन में 5 इंच का HD आईपीएस डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है।
इस फोन में 5 इंच का HD आईपीएस डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है।
प्रोसेसर और रैम
पैनासॉनिक P75 में 1.3 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम लगाई गई है।
पैनासॉनिक P75 में 1.3 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम लगाई गई है।
कैमरा
इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दी गई है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दी गई है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
स्टोरेज
पैनासॉनिक P75 की इंटरनल मेमरी 8 जीबी है। 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
पैनासॉनिक P75 की इंटरनल मेमरी 8 जीबी है। 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें ऐंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ऐक्सलरोमीटर भी है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें ऐंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ऐक्सलरोमीटर भी है।
कीमत
पैनासॉनिक P75 को 5,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह शैंपेन गोल्ड और सैंड ब्लैक कवर वैरियंट्स में मिलेगा। इसके साथ 399 रुपये फ्री प्रॉटेक्टिव स्क्रीन गार्ड भी मिलेगा।
पैनासॉनिक P75 को 5,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह शैंपेन गोल्ड और सैंड ब्लैक कवर वैरियंट्स में मिलेगा। इसके साथ 399 रुपये फ्री प्रॉटेक्टिव स्क्रीन गार्ड भी मिलेगा।
No comments:
Post a Comment