आसुस ने सोमवार को अपने स्मार्टफोन 'जेनफोन गो 4.5' का नया वर्जन लॉन्च किया। नए आसुस जेनफोन गो 4.5 (ZB452KG) के कैमरे पर आधारित दो वैरियंट्स उतारे गए हैं। पहले में 5 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जबकि दूसरे में 8 मेगापिक्ल बैक कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर आधारित जेनUI पर रन करता है। इंटरनल मेमली 8 जीबी है, मगर इसमें 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसके अलावा 100 जीबी आसुस वेबस्टोरेज क्लाउड स्टोरेज अलग मिलेगी।
जेनफोन गो 4.5 (ZB452KG) में क्वॉलकॉम प्रोसेसर है, जबकि पहले वाले जेनफोन गो 4.5 में मीडियाटेक प्रोसेसर था। नए फोन में 1.2 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन 3जी, जीपीआरएस, एज, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें दोनों माइक्रो सिम पड़ते हैं। बैटरी 2070mAh है।
5 मेगापिक्सल फ्रंट और 0.3 मेगापिक्सल बैक कैमरे वाले फोन की कीमत कंपनी ने 5299 रुपये रखी है, जबकि नए वैरियंट की कीमत 5,699 रुपये रखी है। गौरतलब है कि जेनफोन गो 4.5 को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 5,299 रुपये में लॉनच किया था।
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर आधारित जेनUI पर रन करता है। इंटरनल मेमली 8 जीबी है, मगर इसमें 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसके अलावा 100 जीबी आसुस वेबस्टोरेज क्लाउड स्टोरेज अलग मिलेगी।
जेनफोन गो 4.5 (ZB452KG) में क्वॉलकॉम प्रोसेसर है, जबकि पहले वाले जेनफोन गो 4.5 में मीडियाटेक प्रोसेसर था। नए फोन में 1.2 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन 3जी, जीपीआरएस, एज, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें दोनों माइक्रो सिम पड़ते हैं। बैटरी 2070mAh है।
5 मेगापिक्सल फ्रंट और 0.3 मेगापिक्सल बैक कैमरे वाले फोन की कीमत कंपनी ने 5299 रुपये रखी है, जबकि नए वैरियंट की कीमत 5,699 रुपये रखी है। गौरतलब है कि जेनफोन गो 4.5 को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 5,299 रुपये में लॉनच किया था।
No comments:
Post a Comment