Saturday, 23 April 2016

5 इंच डिस्प्ले वाला 'माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 प्लस' लॉ़न्च!

माइक्रोमैक्स ने कम कीमत पर नया स्मार्टफोन 'कैनवस स्पार्क 2 प्लस' लॉन्च किया है। कंपनी ने बड़ी स्क्रीन वाले इस फोन को उन लोगों के लिए उतारा है, जो पहली बार ऐंड्रॉयड यूज करना चाहते हैं। इसे कंपनी ने पिछले हफ्ते कैनवस 6 और कैनवस 6 प्रो की लॉन्चिंग के दौरान शोकेस किया था।



आगे देखें, क्या हैं इस स्मार्टफोन के फीचर और इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है....

  OS और डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। यह मार्शमैलो पर रन करने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 480x854 पिक्सल्स है।

 प्रोसेसर और मेमरी

कैनवस स्पार्क 2 प्लस में 1.3 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगा है। रैम 1 जीबी है और इंटरनल मेमरी 8 जीबी। इसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

 कैमरा

कैनवस स्पार्क 2 प्लस का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है। बैक कैमरे के साथ फ्लैश भी दी गई है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन की बैटरी 2000 mAh है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3G स्मार्टफोन है। यह वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है।

कीमत

कैनवस स्पार्क 2 प्लस मटैलिक ग्रे, कॉपर गोल्ड और शैंपेन गोल्ड वैरियंट्स में उतारा गया है। इसकी कीमत कंपनी ने 3,999 रुपये रखी है। इसे शुक्रवार से स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।



No comments:

Post a Comment