टीवी देखने के लिए आप अपने लैपटॉप का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको लैपटॉप, डेस्कटॉप मशीन, टीवी ट्यूनर कार्ड या usb टीवी ट्यूनर की जरूरत होगी। साथ ही एक वायरलैस नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप लैपटॉप पर मजे से अपने फेवरेट सीरियल देख पाएंगे। इसके लिए आपको आसान 9 Step फोलो करने होंगे...
सबसे पहले टीवी ट्यूनर कार्ड या USB को अपने डेस्कटॉप में लगाएं। इसके लिए आप मेनुफेक्चर के डायरेक्शन को भी फोलो कर सकते हैं। इसके बाद आपका डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप के लिए सर्वर का काम करेगा।
इसके बाद इंटरनेट कनेक्ट कर मीडिया इनकोडर डाउनलोड करें। इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर में इन्स्टॉल करें। इन्स्टॉलेशन खत्म होने के बाद इसे लॉन्च कर दें।
इतना करने के बाद विजार्ड का नया सेशन डिस्प्ले होगा। इसके बाद आपको Broadcast a Live Event'. सिलेक्ट करना है। फिर आपको टेलीविजन के लिए वीडियो और ऑडियो का ऑप्शन मिलेगा।
इसके बाद आपको ब्रॉडकास्ट कनेक्शन विंडो नजर आएगी। और ब्रॉडकास्ट के लिए आपसे स्पेसिफाई पोर्ट पूछा जाएगा। इसमें आपको ''Find a Free Port'' का बटन चुनना है।
जो सॉफ्टवेयर खुद लोकेट करेगा। इसके बाद आपको डिस्प्ले होने वाले URL को कॉपी करना है। इसका उपयोग बाद में इंटरनेट कनेक्शन के लिए लैपटॉप में किया जाएगा।
अब आपको इनकोडिंग का ऑप्शन मिलेगा। जो आपके वायरलैस कनेक्शन के हिसाब से अलग- अलग हो सकता है। यहां आप अपने सिस्टम के लिए बेस्ट Configration का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने क्लाइंट की तरफ से ( जो आपके नेटवर्क पर नजर रख रहा है) मैसेज आएगा। कॉन्फिग्रेशन के बारे में जानने के बाद ओके पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप टीवी ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे। Start Encoding बटन पर क्लिक करें।
OK पर क्लिक करने के बाद आप लैपटॉप पर अपने फेवरेट टीवी प्रोग्राम को इंजॉय कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment