Thursday 28 April 2016

Unbelievable: 4000 and 5000 Rupees based Cellphone with MarshMallow Features!


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लू ने अपने दो नए स्मार्टफोन डैश X2 और डैश M2 लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। मेटल बॉडी वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स आगे

डिस्प्ले
डैश X2 और डैश M2 स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन्स में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक 6580 क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
ये दोनों ही स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमैलो पर रन करते हैं।

स्टॉरेज
डैश X2 में 1जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टॉरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं डैश M2 स्मार्टफोन में 512 एमबी रैम और 4जीबी का इंटरनल स्टॉरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो डैश X2 स्मार्टफोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं डैश M2 में 5एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी
डैश X2 स्मार्टफोन में 2200एमएएच पावर की बैटरी और डैश M2 में 2,000 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। साथ ही इन स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, माइक्रो USB और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कंपनी ने डैश X2 स्मार्टफोन की कीमत 5,650 रुपए और डैश M2 स्मार्टफोन की कीमत 4,650 रुपए बताई गई है। इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है।



No comments:

Post a Comment