स्पेन के तीन युवाओं ने एक खास तरह की बैटरी तैयार की है, जिससे पौधों की मदद से फोन को चार्ज किया जा सकता है। बायो (Bioo) नाम की यह बायोलॉजिक बैटरी पौधों द्वारा फोटोसिंथसिस के दौरान पैदा की गई ऊर्जा को बिजली में बदल देती है। इन युवाओं का मानना है कि उनकी खोज भविष्य में बहुत काम की साबित होगी, क्योंकि इससे साफ और प्राकृतिक तरीके से एनर्जी पाई जा सकती है ।
'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने पत्थर के एक छोटे टुकड़े में यूएसबी अडैप्टर डालकर उसे गमले में डाल दिया है। इस कनेक्शन के जरिए मिट्टी में मौजूद एनर्जी को इकट्ठा किया जाता है। इस गैजट को पाबलो मैनुएल ने अपने साथियों राफेल रेबोलो और शावेर रोड्रिज के साथ मिलकर डिजाइन किया है।
पाबलो ने अखबार से बात करते हुए कहा, 'यह बहुत आसान है। हमारा पैनल इंस्टॉल करने के बाद ऊपर से मिट्टी डालिए और फिर पौधा लगा दीजिए। एक वर्ग मीटर से 3 से 40 वॉट तक बिजली पैदा हो सकती है। यह पौधे के प्रकार और साइज पर भी निर्भर करता है।'
अब यह टीम अपने डिवाइस के शुरुआती मॉडल मार्केट में जारी करने जा रहे हैं। पाबलो ने कहा, 'अब तक हमने अपने प्रोटोटाइप से फोन चार्ज किए हैं। हम इन्हें क्राउडफंडिंग कैंपेन के लिए बेचने पर विचार कर रहे हैं। हम ज्यादा पैसा नहीं जुटाना चाहते, बस देखना चाहते हैं कि असल मार्केट में इसका रेस्पॉन्स कैसा रहता है।'
यह टीम रीन्यूएबल एनर्जी, टेलिकम्यूनिकेशन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट में एक्सपर्ट है। टीम का दावा है कि एक पूरे गार्डन से पैदा हुई एनर्जी से एक घर की बिजली की जरूरत पूरी की जा सकती है। इस टेक्नॉलजी को पेटंट किया जा चुका है और इसे बार्सिलोना में लगाकर टेस्ट किया जाएगा।
'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने पत्थर के एक छोटे टुकड़े में यूएसबी अडैप्टर डालकर उसे गमले में डाल दिया है। इस कनेक्शन के जरिए मिट्टी में मौजूद एनर्जी को इकट्ठा किया जाता है। इस गैजट को पाबलो मैनुएल ने अपने साथियों राफेल रेबोलो और शावेर रोड्रिज के साथ मिलकर डिजाइन किया है।
पाबलो ने अखबार से बात करते हुए कहा, 'यह बहुत आसान है। हमारा पैनल इंस्टॉल करने के बाद ऊपर से मिट्टी डालिए और फिर पौधा लगा दीजिए। एक वर्ग मीटर से 3 से 40 वॉट तक बिजली पैदा हो सकती है। यह पौधे के प्रकार और साइज पर भी निर्भर करता है।'
अब यह टीम अपने डिवाइस के शुरुआती मॉडल मार्केट में जारी करने जा रहे हैं। पाबलो ने कहा, 'अब तक हमने अपने प्रोटोटाइप से फोन चार्ज किए हैं। हम इन्हें क्राउडफंडिंग कैंपेन के लिए बेचने पर विचार कर रहे हैं। हम ज्यादा पैसा नहीं जुटाना चाहते, बस देखना चाहते हैं कि असल मार्केट में इसका रेस्पॉन्स कैसा रहता है।'
यह टीम रीन्यूएबल एनर्जी, टेलिकम्यूनिकेशन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट में एक्सपर्ट है। टीम का दावा है कि एक पूरे गार्डन से पैदा हुई एनर्जी से एक घर की बिजली की जरूरत पूरी की जा सकती है। इस टेक्नॉलजी को पेटंट किया जा चुका है और इसे बार्सिलोना में लगाकर टेस्ट किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment