Tuesday 26 April 2016

गलती से कहीं भी फेसबुक लॉगइन छोड़ आए तो ऐसे करें घर बैठे लॉगआउट

भूलने की आदत सभी लोगों में होती है, लेकिन ये आदत कभी-कभार महंगी भी पड़ सकती है। खासकर साइबर कैफे जैसी जगहों पर जहां आप इंटरनेट यूज करते समय Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में Log In करके उसें बिना लॉगआउट किए आ जाएं। यदि आपने फेसबुक का यूज किसी साइबर कैफे, दोस्त के मोबाइल या फिर ऑफिस में किया है और Log Out करना भूल गए तो ये आपकी प्राइवेसी के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। लेकिन हम आपको बता रहे है ऐसा उपाय जिसका इस्तेमाल आप फेसबुक पर लॉगइन होकर भूल भी आए तो भी उसें घर से लॉगआउट कर सकते हैं।

- किसी साइबर कैफे या दोस्त के मोबाइल पर फेसबुक यूज करके लॉगआउट होना भूल गए तो उसे Remote Logout कर सकते है। इस ट्रिक से आप न केवल अपने कंप्यूटर बल्कि अन्य सभी उन डिवाइसेज से लॉगआउट हो जाएंगे जिन पर आपका फेसबुक अकाउंट लॉगइन है। इसके अलावा आपको यह भी पता चल जाएगा कि आखिरी बार आपने किसी मोबाइल अथवा कंप्यूटर और कहां पर लॉगइन किया था।
- सबसे पहले अपने Facebook Account को ओपन करें और फिर मेन मेन्यू को ओपन करें।
- इसके बाद Security ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको Where you are logged in दिखेगा। इसके सामने दिखने वाले Edit का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको ठीक ऊपर की ओर Current Session का ऑप्शन दिखेगा। इसके अलावा आपको लोकेशन और डिवाइस टाइप भी दिख जाएंगे। इसके साथ ही नीचे की ओर डेस्कटॉप और फेसबुक फोर एंड्रॉयड के भी ऑप्शन भी दिखेंगे।
- इसके बाद आपको इन सभी के सामने End Activity का बटन दिखेगा। यदि आप गलतीवश आप कहीं पर फेसबुक से लॉगआउट होना भूल गए तो एंड एक्टिविटी बटन का यूज करें।
- इसके अलावा यदि आप सभी डिवाइसेज से अपना फेसबुक अकाउंट लॉगआउट करना चाहते हैं तो करंट सेशन के सामने दिए गए End All Activity का यूज करें। ऐसा करते ही आपका फेसबुक अकाउंट सभी डिवाइसेज से लॉगआउट हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment