Sunday 1 May 2016

जेन कूम...कंगाल जो बन गया अरबपति: कहानी एक whatsapp के जनक की!

नेटवकिंüग साइट व्हाट्स एप के सह-संस्थापक जेन कूम का परिवार यूक्रेन से अमेरिका आया था। कूम इतने गरीब थे कि स्कूल में सोवियत रूस से लाया नोटबुक उपयोग करते थे और अपनी मां के साथ मुफ्त भोजन के लिए कतार में लगे रहते थे। एक अन्य सह-संस्थापक ब्रायन ऎक्टन की सारी संपत्ति डाट-कॉम कारोबार में तबाह हो गई थी तथा टि्वटर और फेसबुक ने नौकरी के उनके आवेदन को ठुकरा दिया था। मोबाइल संदेश सेवा से जुडी उनकी केवल पांच साल पुरानी कंपनी व्हट्स एप ने दोनों दोस्तों को प्रौद्योगिकी उद्योग के नए अरबपतियों में ला खडा किया है। सोशल नेटवकिंüग साइट कंपनी फेसबुक ने 19 अरब डालर के शेयर और नकदी के सौदे में व्हाट्स एप खरीद लिया है और कूम को कंपनी के निदेशक मंडल में जगह मिली है।
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक कूम ने फेसबुक के अधिग्रहण के समझौते पर उस भवन में हस्ताक्षर किया जहां वह और उनकी मां मुफ्त भोजन के लिए कतार में लगे रहते थे। कूम रविवार को 38 साल के हो जाएंगे और वह सोवियत संघ के टूटने के बाद कीव (रूस) से जब अपनी मां के साथ अमेरिका आए थे तो सिर्फ 16 साल के थे। उन्होंने कहा कि वह विद्रोही यहूदी बालक थे। उनके पिता अमेरिका नहीं आए जहां उनका परिवार खुफिया पुलिस और भेद-भाव से बचने आया था। सीकोइया कैपिटल के भागीदार गोज ने एक आनलाइन टिप्पणी में कहा, "जेन के बचपन ने उन्होंने उस संचार प्रणाली का सम्मान करना सिखाया जिस पर नियंत्रण न हो।"
फोर्ब्स के मुताबिक कूम की मां अपने साथ बहुत सी कलमों का एक डिब्बा और सोवियत संघ में मिले नोटबुक लेकर आई थीं ताकि स्कूली खर्च कम किया जा सके। कूम ने अपने आपको स्कूल में शैतानी करने वाला बच्चा करार दिया और उन्हें पहला काम एक किराने की दुकान में झ़ाडू लगाने का मिला। उनकी मां को जब कैंसर हुआ तो उन्हें अक्षमता पेंशन मिली। कूम ने किताबें खरीद कर कंप्यूटर नेटवकिंüग का ज्ञान हासिल किया और बाद में उन्हें पुरानी किताबें खरीदने वाली दुकान पर बेच दीं।
कूम ने सिलिकॉन वैली में एक सरकारी विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और साथ-साथ एक कंपनी सुरक्षा का काम करने लगा। उसी दौरान उनकी 1997 में याहू से मिले काम के सिलसिले में ऎक्टन से मुलाकात हुई। उस समय एक्टन याहू में काम करते थे और उनका कर्मचारी नंबर 44 था। एक साल में कूम भी याहू से जुड गए और फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
- See more at: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/National-whatsapp-co-founder-jan-koum-rags-to-riches-story-2251500.html#sthash.Bw3hb6iB.dpuf
 नेटवकिंüग साइट व्हाट्स एप के सह-संस्थापक जेन कूम का परिवार यूक्रेन से अमेरिका आया था। कूम इतने गरीब थे कि स्कूल में सोवियत रूस से लाया नोटबुक उपयोग करते थे और अपनी मां के साथ मुफ्त भोजन के लिए कतार में लगे रहते थे। एक अन्य सह-संस्थापक ब्रायन ऎक्टन की सारी संपत्ति डाट-कॉम कारोबार में तबाह हो गई थी तथा टि्वटर और फेसबुक ने नौकरी के उनके आवेदन को ठुकरा दिया था। मोबाइल संदेश सेवा से जुडी उनकी केवल पांच साल पुरानी कंपनी व्हट्स एप ने दोनों दोस्तों को प्रौद्योगिकी उद्योग के नए अरबपतियों में ला खडा किया है। सोशल नेटवकिंüग साइट कंपनी फेसबुक ने 19 अरब डालर के शेयर और नकदी के सौदे में व्हाट्स एप खरीद लिया है और कूम को कंपनी के निदेशक मंडल में जगह मिली है।

फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक कूम ने फेसबुक के अधिग्रहण के समझौते पर उस भवन में हस्ताक्षर किया जहां वह और उनकी मां मुफ्त भोजन के लिए कतार में लगे रहते थे। कूम रविवार को 38 साल के हो जाएंगे और वह सोवियत संघ के टूटने के बाद कीव (रूस) से जब अपनी मां के साथ अमेरिका आए थे तो सिर्फ 16 साल के थे। उन्होंने कहा कि वह विद्रोही यहूदी बालक थे। उनके पिता अमेरिका नहीं आए जहां उनका परिवार खुफिया पुलिस और भेद-भाव से बचने आया था। सीकोइया कैपिटल के भागीदार गोज ने एक आनलाइन टिप्पणी में कहा, "जेन के बचपन ने उन्होंने उस संचार प्रणाली का सम्मान करना सिखाया जिस पर नियंत्रण न हो।"

फोर्ब्स के मुताबिक कूम की मां अपने साथ बहुत सी कलमों का एक डिब्बा और सोवियत संघ में मिले नोटबुक लेकर आई थीं ताकि स्कूली खर्च कम किया जा सके। कूम ने अपने आपको स्कूल में शैतानी करने वाला बच्चा करार दिया और उन्हें पहला काम एक किराने की दुकान में झ़ाडू लगाने का मिला। उनकी मां को जब कैंसर हुआ तो उन्हें अक्षमता पेंशन मिली। कूम ने किताबें खरीद कर कंप्यूटर नेटवकिंüग का ज्ञान हासिल किया और बाद में उन्हें पुरानी किताबें खरीदने वाली दुकान पर बेच दीं।

कूम ने सिलिकॉन वैली में एक सरकारी विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और साथ-साथ एक कंपनी सुरक्षा का काम करने लगा। उसी दौरान उनकी 1997 में याहू से मिले काम के सिलसिले में ऎक्टन से मुलाकात हुई। उस समय एक्टन याहू में काम करते थे और उनका कर्मचारी नंबर 44 था। एक साल में कूम भी याहू से जुड गए और फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
नेटवकिंüग साइट व्हाट्स एप के सह-संस्थापक जेन कूम का परिवार यूक्रेन से अमेरिका आया था। कूम इतने गरीब थे कि स्कूल में सोवियत रूस से लाया नोटबुक उपयोग करते थे और अपनी मां के साथ मुफ्त भोजन के लिए कतार में लगे रहते थे। एक अन्य सह-संस्थापक ब्रायन ऎक्टन की सारी संपत्ति डाट-कॉम कारोबार में तबाह हो गई थी तथा टि्वटर और फेसबुक ने नौकरी के उनके आवेदन को ठुकरा दिया था। मोबाइल संदेश सेवा से जुडी उनकी केवल पांच साल पुरानी कंपनी व्हट्स एप ने दोनों दोस्तों को प्रौद्योगिकी उद्योग के नए अरबपतियों में ला खडा किया है। सोशल नेटवकिंüग साइट कंपनी फेसबुक ने 19 अरब डालर के शेयर और नकदी के सौदे में व्हाट्स एप खरीद लिया है और कूम को कंपनी के निदेशक मंडल में जगह मिली है।
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक कूम ने फेसबुक के अधिग्रहण के समझौते पर उस भवन में हस्ताक्षर किया जहां वह और उनकी मां मुफ्त भोजन के लिए कतार में लगे रहते थे। कूम रविवार को 38 साल के हो जाएंगे और वह सोवियत संघ के टूटने के बाद कीव (रूस) से जब अपनी मां के साथ अमेरिका आए थे तो सिर्फ 16 साल के थे। उन्होंने कहा कि वह विद्रोही यहूदी बालक थे। उनके पिता अमेरिका नहीं आए जहां उनका परिवार खुफिया पुलिस और भेद-भाव से बचने आया था। सीकोइया कैपिटल के भागीदार गोज ने एक आनलाइन टिप्पणी में कहा, "जेन के बचपन ने उन्होंने उस संचार प्रणाली का सम्मान करना सिखाया जिस पर नियंत्रण न हो।"
फोर्ब्स के मुताबिक कूम की मां अपने साथ बहुत सी कलमों का एक डिब्बा और सोवियत संघ में मिले नोटबुक लेकर आई थीं ताकि स्कूली खर्च कम किया जा सके। कूम ने अपने आपको स्कूल में शैतानी करने वाला बच्चा करार दिया और उन्हें पहला काम एक किराने की दुकान में झ़ाडू लगाने का मिला। उनकी मां को जब कैंसर हुआ तो उन्हें अक्षमता पेंशन मिली। कूम ने किताबें खरीद कर कंप्यूटर नेटवकिंüग का ज्ञान हासिल किया और बाद में उन्हें पुरानी किताबें खरीदने वाली दुकान पर बेच दीं।
कूम ने सिलिकॉन वैली में एक सरकारी विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और साथ-साथ एक कंपनी सुरक्षा का काम करने लगा। उसी दौरान उनकी 1997 में याहू से मिले काम के सिलसिले में ऎक्टन से मुलाकात हुई। उस समय एक्टन याहू में काम करते थे और उनका कर्मचारी नंबर 44 था। एक साल में कूम भी याहू से जुड गए और फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
- See more at: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/National-whatsapp-co-founder-jan-koum-rags-to-riches-story-2251500.html#sthash.Bw3hb6iB.dpuf

नेटवकिंüग साइट व्हाट्स एप के सह-संस्थापक जेन कूम का परिवार यूक्रेन से अमेरिका आया था। कूम इतने गरीब थे कि स्कूल में सोवियत रूस से लाया नोटबुक उपयोग करते थे और अपनी मां के साथ मुफ्त भोजन के लिए कतार में लगे रहते थे। एक अन्य सह-संस्थापक ब्रायन ऎक्टन की सारी संपत्ति डाट-कॉम कारोबार में तबाह हो गई थी तथा टि्वटर और फेसबुक ने नौकरी के उनके आवेदन को ठुकरा दिया था। मोबाइल संदेश सेवा से जुडी उनकी केवल पांच साल पुरानी कंपनी व्हट्स एप ने दोनों दोस्तों को प्रौद्योगिकी उद्योग के नए अरबपतियों में ला खडा किया है। सोशल नेटवकिंüग साइट कंपनी फेसबुक ने 19 अरब डालर के शेयर और नकदी के सौदे में व्हाट्स एप खरीद लिया है और कूम को कंपनी के निदेशक मंडल में जगह मिली है।
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक कूम ने फेसबुक के अधिग्रहण के समझौते पर उस भवन में हस्ताक्षर किया जहां वह और उनकी मां मुफ्त भोजन के लिए कतार में लगे रहते थे। कूम रविवार को 38 साल के हो जाएंगे और वह सोवियत संघ के टूटने के बाद कीव (रूस) से जब अपनी मां के साथ अमेरिका आए थे तो सिर्फ 16 साल के थे। उन्होंने कहा कि वह विद्रोही यहूदी बालक थे। उनके पिता अमेरिका नहीं आए जहां उनका परिवार खुफिया पुलिस और भेद-भाव से बचने आया था। सीकोइया कैपिटल के भागीदार गोज ने एक आनलाइन टिप्पणी में कहा, "जेन के बचपन ने उन्होंने उस संचार प्रणाली का सम्मान करना सिखाया जिस पर नियंत्रण न हो।"
फोर्ब्स के मुताबिक कूम की मां अपने साथ बहुत सी कलमों का एक डिब्बा और सोवियत संघ में मिले नोटबुक लेकर आई थीं ताकि स्कूली खर्च कम किया जा सके। कूम ने अपने आपको स्कूल में शैतानी करने वाला बच्चा करार दिया और उन्हें पहला काम एक किराने की दुकान में झ़ाडू लगाने का मिला। उनकी मां को जब कैंसर हुआ तो उन्हें अक्षमता पेंशन मिली। कूम ने किताबें खरीद कर कंप्यूटर नेटवकिंüग का ज्ञान हासिल किया और बाद में उन्हें पुरानी किताबें खरीदने वाली दुकान पर बेच दीं।
कूम ने सिलिकॉन वैली में एक सरकारी विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और साथ-साथ एक कंपनी सुरक्षा का काम करने लगा। उसी दौरान उनकी 1997 में याहू से मिले काम के सिलसिले में ऎक्टन से मुलाकात हुई। उस समय एक्टन याहू में काम करते थे और उनका कर्मचारी नंबर 44 था। एक साल में कूम भी याहू से जुड गए और फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
- See more at: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/National-whatsapp-co-founder-jan-koum-rags-to-riches-story-2251500.html#sthash.Bw3hb6iB.dpuf

No comments:

Post a Comment