हाइलाइट्स
► 1.3 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर► 13MP बैक कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा
► 2,200 mAh बैटरी
► रैम 3 GB, इंटरनल मेमरी 31 GB
► 2 TB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट
स्मार्टफोन बनाने वाली ताइवान की कंपनी HTC ने मिड-सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'डिजायर 628 ड्यूल-सिम' लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720x1280 पिक्सल्स है।
HTC डिजायर 628 ड्यूल सिम में 1.3GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। रैम 3GB और इंटरनल मेमरी 32GB है। इसमें 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करता है। इसमें 13 MP बैक कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा लगा है। यह 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है।
एचटीसी डिजायर 628 ड्यूल सिम के दोनों फ्रंट स्पीकर HTC बाउंडसाउंड से लैस हैं। इसमें 2,200 mAh बैटरी लगी है।
कंपनी ने अभी इसे वियतनाम में लॉन्च किया है। दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च करने के बारे में कंपनी की क्या योजना है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
कंपनी ने अभी इसे वियतनाम में लॉन्च किया है। दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च करने के बारे में कंपनी की क्या योजना है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
No comments:
Post a Comment