हाल ही में कुछ भारतीय कंपनियों ने सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करके ग्राहकों का ध्यान खींचने की कोशिश की है। शुरुआत हुई फ्रीडम 251 से, जिसमें रिंगिंग बेल्स नाम की कंपनी ने इस फोन 250 रुपये में बेचने का दावा किया। यह दावा तो हवा-हवाई साबित होता दिख रहा है, मगर अब एक और नई कंपनी डोकॉस ने X1 नाम से स्मार्टफोन पेश किया है, जिसकी कीमत 888 रुपये रखी गई है।
कम कीमत में अगर स्मार्टफोन मिल रहा हो तो हर कोई खरीदना चाहेगा। मगर फिर भी इस तरह के स्मार्टफोन्स को खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। आगे जानें, क्या वजहें हैं कि ऐसे फोन खरीदने से बचना चाहिए...
1. धोखाधड़ी की संभावना ज्यादा है
किसी भी स्मार्टफोन कंपनी के लिए इतने कम दाम पर स्मार्टफोन बनाना लगभग असंभव है। ज्यादा संभावना इस बात की है कि ऐसे ऑफर लाने वाले कम कीमत का झांसा देकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करना चाहते हों।
250 रुपये हों या 888 रुपये, अपना पैसा उस चीज़ पर क्यों बर्बाद करना, जो संदिग्ध हो?
No comments:
Post a Comment