कई दफ्तरों में एंप्लॉयीज के लिए फेसबुक चलाने पर रोक लगी होती है, लेकिन कमर्चारी रोक के बावजूद इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे में फेसबुक ने अब एक ऐसा रास्ता निकाला है जिसके तहत ऑफिस में कमचारियों द्वारा फेसबुक चलाने पर कोई रोक नहीं लगेगी। दरअसल फेसबुक अपना एक खास वर्जन Facebook At Work जारी किया है जिसे ऑफिसों में यूज किया जा सकता है। इस वर्जन का सफलतापूर्वक यूज जोमैटो, पेटीएम, बुकमाइशो, डेलिवरी, यस बैंक, गोदरेज और एलऐंडटी समेत कई कंपनियां अपने ऑफिसों में कर रही है।
फेसबुक एट वर्क है खास वर्जन
फेसबुक ने ऑफिसों में काम में लेने के लिए अपना ही एक संस्करण फेसबुक एट वर्क जारी किया है। सामान्य फेसबुक में और फेसबुक एट वर्क में अंतर यह है कि जहां इसके सामान्य वर्जन में आपकी न्यूजफीड दोस्तों की तस्वीरों और अन्य पोस्ट्स आदि से भरी रहती है, वहीं इसें स्प्रेडशीट्स, प्रोजेक्ट्स और अन्य असाइनमेंट्स आदि नजर आते हैं।
बिना ईमेल और नंबर के करें एक्सेस
फेसबुक एट वर्क की एक और खास बात ये है कि इसे बिना ईमेल या ऑफिशियल मोबाइल नंबर के ऐक्सेस किया जा सकता है। इस वर्जन में नॉर्मल वेबसाइट के कई फीचर शामिल किए हैं, लेकिन इसका अपना अलग नेटवर्क और मेसेजिंग एप है। इसमें कैंडी क्रश समेत अन्य एप्स शामिल नहीं है। इस वर्जन को फेसबुक के गहरे नीले रंग की बजाए स्लेट ग्रे रंग में पेश किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इसके लॉगइन भी अलग से करना होगा।
इसके लिए कर सकते हैं यूज
बता दें कि फेसबुक एट वर्क अभी अपने शुरूआती दौर में हैं तथा प्लैटफॉर्म एंटरप्राइज नेटवर्क्स की कैटिगरी में आता है। इस तरह के नेटवर्क ऑफिस के अंदर ही मेसेज शेयर करने या प्रोजेक्ट्स पर डिस्कस करने के लिए यूज किए जाते हैं। फेसबुक एट वर्क का मुकाबला अपने ही तरह के अन्य नेटवर्क्स स्लेक और माइक्रोसॉफ्ट के याम्मेर से है।
नहीं दिखेंगे एड
फेसबुक एट वर्क वर्जन की एक और खास बात यह है कि इसमें कोई एड नहीं है। कंपनी इसमें सब्सक्रिप्शन मॉडल पर रेवेन्यू कमाती है, कंपनी के मुताबिक तक 6000 से ज्यादा कंपनियों ने ट्रायल के लिए इसे साइन अप किया है।
No comments:
Post a Comment