Tuesday, 10 May 2016

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Note3, धूप में भी दिखेगा साफ

Xiaomiने अपना बजट फैबलेट Redmi Note3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया था। यह शाओमी का पहला सनलाइट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है, जिसकी स्क्रीन में धूप में भी सब साफ देखा जा सकता है।
डिजाइनए डिस्पले और ऑपरेटिंग सिस्टम
Xiaomi Redmi Note3 में साढ़े 5 इंच का फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन लगी है। डिस्पले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा हुआ है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर बेस्ड एमआईयूआई पर रन करता है। इसकी बॉडी मेटल की बनी है और लुक आईफोन 6 से काफी मिलती है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
 
प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
इसमें 1.8 गीगाहर्त्ज का 64 बिट स्नैपड्रैगन हेग्जाकोर प्रोसेसर लगा है। साथ में अड्रीनो 510 जीपीयू लगाया है। चीन में लॉन्च मॉडल में 2 गीगाहर्त्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगाया गया था। इसके दो वैरियंट्स हैं- 16 जीबी स्टोरेज, 2जीबी रैम के साथ और 32जीबी स्टोरेज, 3जीबी रैम के साथ। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट है। यानी माइक्रोएसडी कार्ड यूज करने के लिए एक सिम हटाना पड़ेगा। मेमरी को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा, कनेक्टिविटी और बैटरी
इसका बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है। यह क्विक फोकस के लिए पीडीएएफ से लैस है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसमें 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ड्यूल सिम जैसे कनेक्टविटी ऑप्शंस हैं। बड़े साइज और कई फीचर्स के हिसाब से इसमें दमदार बैटरी की जरूरत थी और इसे कंपनी ने पूरा भी किया है। रेडमी नोट 3 में 4000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। यह क्वॉलकॉम की फ्विक चार्ज 2.0 टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है।
कीमत
इस फोन को सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे रंगों में लॉन्च किया गया है। इसके 16जीबी मॉडल की कीमत 9999 रूपए और 32जीबी वाले मॉडल की कीमत 11999 रूपए है। 9 मार्च को यह सबसे पहले अमेजन इंडिया और एमआई की साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बाद में अन्य प्लैटफॉर्म्स और ऑफनलाइन स्टोर्स पर भी बिकेगा।

No comments:

Post a Comment