Thursday, 12 May 2016

इंस्टाग्राम ने बदला आइकॉन, आसान बनाया यूजर इंटरफेस

इंस्टाग्राम अब बदल गया है। फेसबुक के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने न सिर्फ अपना आइकॉन बदला है, बल्कि पूरे डिजाइन को नए रूप में पेश किया है। लोगो (आइकॉन) पहले के मुकाबले ज्यादा रंगीन हो गया है, जबकि ऐप का इंटरफेस हल्का कर दिया गया है।
इंस्टाग्राम की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, 'सिंपल डिजाइन की वजह से अब इंस्टाग्राम पर आपके फोटो और विडियो पर ज्यादा ध्यान आता है। इस रीडिजाइनिंग से ऐप को यूज करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आएगा।'

इंस्टाग्राम का इंटरफेस पुराने वर्जन के मुकाबले कम कलरफुल है। इंस्टाग्राम के हेड ऑफ डिजाइन इयान स्पैल्टर ने मीडियम पर डाली पोस्ट में कहा कि हमने डिजाइन में बदलाव लाकर इसे कम भड़कीला बनाया है।

उन्होंने लिखा है, 'लोगो को हमने कलरफुल बनाया है, क्योंकि इसके जरिए यूजर इंस्टाग्राम ऐप में दाखिल होते हैं। हमारा मानना है कि ऐप के अंदर ऐप के डिजाइन से नहीं, बल्कि कम्यूनिटी के फोटो और विडियो से रंग आने चाहिए।'

No comments:

Post a Comment