चीन मोबाइल बनाने वाली कंपनी Vivo ने 6 जीबी रैम वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Xplay5 Elite नाम से पेश किया है। इस फोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस हेंडसेट को चाइनीज मार्केट में उतारा है, जहां इसकी कीमत 4288 युआन लगभग 44120 रूपए है। खबर है कि जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा।
कंपनी ने Vivo Xplay5 Elite नाम से एक और स्मार्टफोन भी लॉन्च किया, जिसमें 4 जीबी रैम दी गई है। इस फोन की बिक्री भी 8 मार्च से ही शुरू होगी। जबकिवीवो एक्सप्ले5 एलिटइससे ज्यादा दमदार है और 6 जीबी रैम ही इसकी सबसे खास बात है। दमदार रैम होने की वजह से यह फोन कभी हैंग नहीं होगा।
वीवो एक्सप्ले5 एलिट के खास फीचर्स
-5.43 इंच क्यूएचडी सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन
-2.15 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर
-6जीबी रैम
-128 जीबी इंटरनल मेमोरी
-एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम्म
-16 एमपी रियर तथा 8 एमपी फ्रंट कैमरा
-3600 एमएएच की बैटरी
-ड्यूल सिम सपोर्ट
-4जी कनेक्टिविटी
-हाई-फाई, वाई-फाई, ब्लूटुथ वी4.2, जीपीएस माइक्रोयूएसबी
No comments:
Post a Comment