Wednesday, 4 May 2016

Free इंटरनेट Data देने वाले ये 5 फ्री ऐप्स, आप कर सकते हैं इन्हें इन्स्टॉल

फ्री इंटरनेट डाटा मिलना किसी गिफ्ट की तरह होता है। अक्सर यूजर्स फ्री इंटरनेट मिलने के तरीके इजाद करते रहते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं पांच एेसे ऐप के बारे में इनसे आपको फोन पर फ्री इंटरनेट डेटा के साथ ही टॉक टाइम भी मिलेगा। यह सभी ऐप फ्री हैं। 

1. mCent 
 
इस ऐप को डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें। इसमें बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर बैलेंस कमाते जाएं, साथ ही इसे अपने दोस्तों को फॉरवर्ड करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर इससे रिचार्ज कर सकते हैं। 
 
>स्टार- 3.7
>एंड्रॉइड- 4.0
>इन्स्टॉल- 5 करोड़
>साइज- सभी डिवाइस के लिए अलग
 
 
2. myAds  
यह एेप आपको एड देखकर मोबाइल डाटा के लिए बैलेंस कमाने का मौका देता है। इसे आप प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप द्वारा सुझाए गए विज्ञापन देखें आैर कुछ अासान सवालों के जवाब दें। जवाब देने पर आपको बेलेंस मिलेगा जिससे आप डाटा रिचार्ज कर सकते हैं।
 
>साइज- 4.5M
>स्टार- 4
>एंड्रॉइड- 3.0
>इन्स्टॉल- 50 हजार
 
 
3. kickbit
अगर आप वीडियो देखने के और शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो यह ऐप डाउनलोड करें। ऐप में विडियो देखकर, नए ऐप आजमाकर और शॉपिंग करके आप मोबाइल डाटा कमा सकते हैं।
 
>साइज- 5.1M
>स्टार- 3.9
>एंड्रॉइड- 2.3.3
>इन्स्टॉल- 50 हजार
 
4. Mobile Money
यह ऐप स्टूडेंट्स के लिए खास है। फ्री में डाउनलोड होने वाले इस ऐप से आप कूपन पर कैश बैक, इन्सटेंट फ्री रिचार्ज ले सकते हैं। साथ ही यहां ऐप्स इस्तेमाल करके, वीडियो देखकर और आनलाइन गेम्स का आनंद लेकर आप टॉक टाइम और डाटा कमा सकते हैं।
 
>साइज- 4.5M
>स्टार- 3.5
>एंड्रॉइड- 4.0
>इन्स्टॉल- 5,000000
 
5. Gigato 
मुफ्त मोबाइल डाटा पाने के लिए यह इस्तेमाल में सबसे आसान ऐप है। बस आपको इस ऐप में सुझाए गए ऐप्स को यूज करना होगा और आपके खाते में बैलेंस नजर आने लगेगा।
 
>साइज- सभी डिवाइस के लिए अलग
>स्टार- 4
>एंड्रॉइड- 4.1
>इन्स्टॉल- 50 हजार
 

No comments:

Post a Comment