Thursday, 12 May 2016

12 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरों और 4 GB रैम वाला ऑनर V8 स्मार्टफोन लॉन्च

► ऑनर V8 में बैक पैनल पर दो कैमरे लगे हैं
► स्मार्टफोन में 4 GB रैम लगी है
► 32 और 64 GB के दो वैरियंट्स हुए हैं लॉन्च
​​► दोनों वैरियंट्स में डिस्प्ले रेजॉलूशन अलग है 

​वावे टर्मिनल के ब्रैंड ऑनर ने V8 नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें बैक साइड पर दो कैमरे लगे हैं। कंपनी ने इसे दो वैरियंट्स में लॉन्च किया है।

ऑनर V8 के एक वैरियंट में 4 GB रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमरी है, जबकि दूसरे में 64 जीबी इंटरनल मेमरी है। 32 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। 64 जीबी वैरियंट में 5.7 इंच का क्वॉड एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1440x2560 पिक्सल्स है।

चीन में लॉन्च हुए ऑनर V8 की खास बात यह है कि इसमें इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें बैकसाइड पर दो 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं, जिनके साथ ड्यूल टोन LED प्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर किरीन 960 प्रोसेसर ( 2.5 GHz का क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A72 प्रोसेसर + 1.8 GHz का क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A53 प्रोसेसर) लगा है। साथ में 4 GB रैम और माली T880 GPU भी लगाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment