करोड़ों की संख्या में ईमेल पासवर्ड लीक होने की खबर है। इसके मद्देनजर आप अपना पासवर्ड तुरंत बदल लें तो अच्छा है, ताकि आपका अकाउंट समय रहते सुरक्षित रहे और किसी भी प्रकार की डेटा चोरी या अन्य नुकसान होने से बचे रहें।
इनके हुए ईमेल और पासवर्ड चोरी
होल्ड सिक्योरिटी नाम की एक कंपनी के मुताबिक लीक हुए डेटा में जीमेल, हॉटमेल और याहू इस्तेमाल यूज करने वालों के ईमेल एड्रेस और पासवर्ड हो सकते हैं जिनकी संख्या 27 करोड़ तक हो सकती है। इसकी ब्लॉग रिपोर्ट में दावा किया है कि ये डेटा उन्हें एक हैकर से मिला है हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि डेटा कहां से लीक हुआ है। हालांकि उनके पास अलग-अलग समय पर हैक हुआ करीब 10 गीगाबाइट का डेटा है जिनमें कुल मिलाकर 90 करोड़ ईमेल हैं
अब तक की सबसे बड़ी ईमेल लीक
माना जा रहा है कि यदि यह संख्या सही है तो ये अब तक की सबसे बड़ी ईमेल एड्रेस की लीक होगी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले एडोबी के 15 करोड़ ग्राहकों का डेटा भी लीक हुआ था। वहीं इससे पहले एश्ले मैडिसन लीक से भी दुनिया भर में हड़कंप मच गया था।
तुरंत बदलें अपना पासवर्ड
सिक्योरिटी एजेंसियों के मुताबिक यदि आप इन सर्विसेज का ईमेल यूज करते हैं तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें। इसके अलावा आपका ईमेल और पासवर्ड चोरी हुआ है या नहीं यह जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। यहां पर अब तक के सबसे बड़े हैक के बाद जो भी डेटा की चोरी हुए है उसके बारे में जानकारी होती है।
No comments:
Post a Comment