Sunday, 1 May 2016

सैमसंग का ऑफर: 'सिर्फ 1 रुपए' में कंपनी देगी स्मार्टफोन

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने दो नए ऑफर्स का ऐलान किया है। मेक फॉर इंडिया सेलिब्रेशन के तहत कंपनी के ये खास ऑफर सिर्फ भारतीय कस्टमर्स के लिए है। 15 मई तक चलने वाले इस ऑफर के तहत सैमसंग के कई प्रॉडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है। इसके अलावा एक अन्य ऑफर के तहत कस्टमर सिर्फ 1 रुपए में डिवाइस खरीद सकते हैं और बाकी का भुगतान ईएमआई किश्तों में कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत गैलक्सी एस6 और गैलक्सी नोट 5 स्मार्टफोन भी खरीदे जा सकते हैं।

मेक फॉर इंडिया सेलिब्रेशन में गैलक्सी एस 6 की कीमत 33,900 रुपए है और नोट 5 की कीमत 42,900 रुपए है। ग्राहक इन दोनों फोन पर 10 फीसदी कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें कि गैलक्सी नोट 5 की वास्तविक कीमत 47,900 रुपए है। साथ ही दूसरे ऑफर के तहत इन स्मार्टफोन्स को 3,6,9 और 12 महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

इस ऑफर में गैलक्सी ए7 (2016) को 29,900 रुपए में, गैलक्सी ए5 (2016) को 24,900 रुपए और गैलक्सी ग्रैंड प्राइम 4G को 8,250 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी टेलीविजन और एसी के सिलेक्टेड मॉडल्स पर भी 20 फीसदी कैशबैक और 18/4 ईएमआई ऑप्शन जैसे खास ऑफर्स दे रही है। साथ ही कंपनी एलईडी टीवी के सिलेक्टेड मॉडल्स पर 19,990 रुपए का होम थिएटर फ्री दे रही है। मेक फॉर इंडिया सेलिब्रेशन के तहत आप सैमसंग के सभी 5 स्टारऔर डिजीटल एसी पर फ्री इंस्टॉलेशन जैसे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment