Wednesday, 4 May 2016

मोबाइल टावरों के रेडिएशन से कोई खतरा नहीं: रविशंकर प्रसाद

► मोबाइल टावरों के रेडिएशन से खतरा नहीं: दूरसंचार मंत्री
► ​'टावरों की रेडिएशन का कैंसर से कोई लिंक नहीं'
► 'WHO की स्टडी में कभी ऐसी कोई बात नहीं निकली'
► ​'भारत में बेवजह इसका दुष्प्रचार किया जा रहा है'

मोबाइल टावरों से मानव और जीव-जंतुओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंकाओं को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मोबाइल टावरों से मानव जीवन को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। प्रसाद ने इन आशंकाओं को भी केवल दुष्प्रचार बताया कि मोबाइल टावरों के रेडिएशन से कैंसर होता है। उन्होंने कहा कि कैंसर होने संबंधी बातें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

प्रसाद ने बताया कि मोबाइल टावरों और हैंडसेटों से रेडिएशन के प्रभाव के संदर्भ में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तहत विभिन्न देशों ने अध्ययन किए हैं। डब्ल्यूएचओ ने पिछले 30 सालों के दौरान प्रकाशित लगभग 25 हजार लेखों का हवाला दिया है। साथ ही वैज्ञानिक साहित्य की गहन समीक्षा के आधार पर यह उल्लेख किया है कि कमजोर इलेक्ट्रो-मैग्नैटिक फील्ड के एक्सपोजर के कारण स्वास्थ्य पर किसी प्रकार के नकारात्मक प्रभाव पड़ने की पुष्टि नहीं होती है।

No comments:

Post a Comment