Monday, 2 May 2016

विराट कोहली के फैन्स के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च


विराट कोहली के फैन्स के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च
- इंडिया में मोटो G टर्बो एडिशन का नया वेरिएंट मोटो G टर्बो विराट कोहली एडिशन लॉन्च हो गया है।
- स्मार्टफोन के साथ विराट फैनबॉक्स आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। फैनबॉक्स मई के पहले हफ्ते से मिलना शुरू हो जाएगा।
- विराट फैनबॉक्स एक साल के विराट फैनबॉक्स क्लब सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है।
- यह एक्स्कलूसिव फैन क्लब यूजर को सीधे विराट कोहली से जु़ड़ने का मौका देगा।
- इसके अलावा इस फैनबॉक्स में मोटो जी टर्बो विराट कोहली एडिशन स्मार्टफोन होगा।
- मोटोरोला के इस स्मार्टफोन पर विराट का प्रतीक (Emblem) बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment