नए मोबाइल फोन्स में आएगा पैनिक बटन
- अगले साल 1 जनवरी से ये प्लान लागू हो जाएगा।
- स्मार्टफोन में '5' या '9' नंबर को दबाकर इमरजेंसी कॉल किया जा सकेगा।
- फोन में ये फैसिलिटी नहीं होने पर पावर बटन को तीन बार दबाकर भी इमरजेंसी कॉल कर सकेंगे।
- सोमवार को टेलिकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया।
- स्मार्टफोन में '5' या '9' नंबर को दबाकर इमरजेंसी कॉल किया जा सकेगा।
- फोन में ये फैसिलिटी नहीं होने पर पावर बटन को तीन बार दबाकर भी इमरजेंसी कॉल कर सकेंगे।
- सोमवार को टेलिकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया।
- इसके मुताबिक, पैनिक बटन मुसीबत में यूजर्स की मदद करेगा।
- बटन को दबाते ही यूजर का कॉल लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी या लोकल पुलिस के पास कनेक्ट हो जाएगा।
- बटन को दबाते ही यूजर का कॉल लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी या लोकल पुलिस के पास कनेक्ट हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment